प्रमाणीकरण प्रक्रिया प्रमाणीकरण हेतु केवल वे ही फसलें/किस्में जो बीज अधिनियम–1966 की धारा-5 क अंतर्गत 5 अधिसूचित की गई हो बीज प्रमाणीकरण की पात्रता रखती है।
बीज परीक्षण बीज प्रमाणीकरण प्राविधानों के अनुसार खेत स्तर पर प्रमाणीकरण योग्य घोषित बीज फसलों के उत्पाद के संसाधन के उपरान्त इसका परीक्षण किसी अधिसूचित बीज परीक्षण प्रयोगशाला से कराया जाना आवश्यक है।
ग्रोआउट टेस्ट फॉर्म प्रमाणीकरण प्रक्रिया के अतंर्गत किसी लॉट की आनुवंशिक शुद्धता आंकलित करने एवं बीज लॉट निर्धारित मानकों के अनुरूप होने या न होने की पुष्टि किये जाने के उद्देश्य से ग्रो-आउट टेस्ट सम्पन्न किया जाता है।